मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉग्स के तबादलों पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- पूरी तरह फेल हो चुकी है कांग्रेस सरकार - ग्वालियर

मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने एमपी में कुत्तों के ट्रांसफर को लेकर एमपी सरकार को बड़ी सोच रखने की बात कही है.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jul 13, 2019, 7:15 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उनका कर्नाटक के विधायकों से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन कांग्रेस का नियंत्रण अपने ही विधायकों पर नहीं है जिसके कारण वह भाग रहे हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

नरेद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी अंतर कलह से त्रस्त है. कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, साथ ही कांग्रेस सरकार का पहला बजट भी निराशाजनक है. कांग्रेस मध्यप्रदेश में अपनों के ही बोझ से टूटने की स्थिति पर है.

शुक्रवार रात को मध्यप्रदेश में कुत्तों के ट्रांसफर को लेकर मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की सोच प्रदेश के हित में नहीं होने वाली है. सत्ता में रहने वाले लोगों को बड़ी सोच रखनी चाहिए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details