ग्वालियर। एमपी में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है. इसी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ओलावृष्टि को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है यह राज्य और केंद्र सरकार के संज्ञान में है. साथ ही सर्वे की प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं सर्वे के बाद किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी.
लोकतंत्र में किसी का गढ़ नहीं होता: मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह देश लोकतांत्रिक है और इसमें किसी का कोई गढ़ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी पार्टी है. इसी को लेकर माननीय अमित शाह जी पूरे देश भर में भ्रमण करते हैं और अबकी बार भारतीय जनता पार्टी का प्रयास है कि छिंदवाड़ा भी उनके कब्जे में आए और इसी को लेकर अमित शाह दौरा कर रहे हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा में हम छिंदवाड़ा से विजय होकर आएंगे.