ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने रेस्ट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार अतिथि विद्वानों के प्रति संवेदनशील है. अभी जहां-जहां जरूरत पड़ रही है, वहां उनसे काम लिया जा रहा है. आने वाले समय में अगस्त में जब सेशन शुरू होगा तो इन लोगों से काम लिया जाएगा.
सरकार अतिथि विद्वानों के प्रति संवेदनशील, जहां जरूरत पड़ेगी वहां लिया जाएगा कामः मोहन यादव - guest faculty
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का सरकार ध्यान रख रही है. जहां उनकी जरूरत होती है वहां उनसे काम लिया जा रहा है.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
मंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षक दो प्रकार के हैं एक वो जो सरकार ने अपनी तरफ से कॉलेजों में नियुक्त किए थे, दूसरे वो जो जनभागीदारी की तरफ से रखे गए थे. बीजेपी सरकार सभी के हितों का ध्यान रख रही है.
उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे पर कहा कि कांग्रेस अपना काम कर रही है, हम अपना काम कर रहे हैं. वैसे कांग्रेसी हमेशा ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं. मंत्री मोहन यादव के मुताबिक बीजेपी उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी.