मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री लाखन सिंह ने माना जिले में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं, इसे सुधारने की जरूरत - Law and order is not good

ग्वालियर जिले के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने माना कि जिले में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है, स्थिति को सुधारने की जरुरत है. जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

मंत्री लाखन सिंह ने कहा जिले में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं

By

Published : Oct 26, 2019, 5:29 PM IST

ग्वालियर। जिले के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का भी मानना है कि जिले की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है उसे दुरुस्त किए जाने की जरुरत है. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से हत्या, लूट और डकैती की वारदात हुई है, उससे लगता है कि जिले में लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति अच्छी नहीं है. इसको लेकर उन्होंने जिले के एसपी और आईजी से बात की और स्थिति दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री लाखन सिंह ने कहा जिले में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं
बता दें कि हाल ही में 24 घंटे के अंदर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें अज्ञात बदमाश ने लोगों को गोली मारकर उनसे लूट की थी , इसके पहले भी भितरवार विधानसभा क्षेत्र में ही रेत उत्खनन को लेकर हुई गोलीबारी में दबंगों ने एक की जान ले ली थी. हाल ही में हुई दोनों लूटों में से पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details