जयपुर की तरह ग्वालियर के चौराहों का विकास ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में काफी सक्रिय हैं. यही कारण है कि वह लगातार अपने दौरे के दौरान ग्वालियर के लिए एक बड़ी सौगात या बड़ी घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा ही अंदाज एक बार फिर सिंधिया का देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के सभी चौराहों को जयपुर की तरह संवारा जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर को आधुनिक बनाने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार की जा रही है जल्द इसका असर देखने को मिलेगा.
नए पथ पर ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दौरे के अंतिम दिन अपने पूर्वजों को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने कहा ग्वालियर शहर एक आधुनिक शहर है बस इसी सवारने की जरूरत है. ग्वालियर प्रगति के नए पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है शहर में जहां नया विकास कार्य चल रहा है तो वहीं पुरानी विरासत को भी सहेजने का काम किया जा रहा है.
MP Assembly Election 2023: चुनावी संग्राम में 17 से उतरेंगे दिग्विजय सिंह, ढूंढेंगे विकास...
जयपुर की तर्ज पर बदलाव: उन्होंने कहा है कि ग्वालियर के सभी चौराहों को जयपुर की तर्ज पर आधुनिक बनाया जाएगा ताकि सब चौराहे एक जैसे दिखने लगे और जो बाहर के पर्यटक आते हैं उनको भी ग्वालियर का सुंदर दिखाई दे. सिंधिया ने कहा कि इस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर हों या फिर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर हों सभी जन नेताओं द्वारा ग्वालियर को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ के बागेश्वर धाम जाने के सवाल पर ये जवाब दिया
कांग्रेस पर वार: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में एक आधुनिक नवीन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जो हेरिटेज लुक पर आधारित है. इसके साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 500 करोड़ खर्च करके ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने का प्रयास किया जा रहा है. त्रिपुरा सहित देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में चुनावी घमासान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस चुनावों से पहले हर बार जीत का दावा करती है पर ऐसा नहीं होता, उत्तर पूर्वी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ी है.