मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने का मामला: मंत्री ने प्रायश्चित के तौर पर श्मशान घाट में की सफाई

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सफाई को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.मंत्री जी इस बार चार शहर के नाका पर स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे और अपने हाथों से सफाई की.

मंत्री का सफाई अभियान
मंत्री का सफाई अभियान

By

Published : May 23, 2021, 4:49 PM IST

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वैसे तो अपने सफाई अभियान को लेकर वे अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार एक बार फिर वे श्मशान घाट की सफाई को लेकर न्यूज में हैं.गौरतलब है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक चार शहर का नाका स्थित श्मशान घाट जाकर वहां साफ सफाई की और अपने समर्थकों के साथ सफाई का अभियान चलाया. तीन दिन पहले उन्होंने बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने को लेकर पहले ढाई सौ रुपए का यातायात पुलिस में चालान कटवाया थौ और उसके बाद उन्होंने प्रायश्चित के रूप में श्मशान घाट की सफाई की घोषणा की थी.

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की सफाई

कानून सबके लिए है बराबर

जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर तीन दिन पहले स्कूटर पर घूमते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। कुछ लोगों ने इसे यातायात और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का उन्हें दोषी माना था। इस पर मंत्री तोमर शनिवार को यातायात थाने पहुंचे थे और अपना चालान कटवाया था. लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ चालान कटवाने से उनका मकसद पूरा नहीं होता है इसलिए वो श्मशान घाट जाकर प्रायश्चित के रूप में सफाई अभियान चलाएंगे. इससे एक तो श्मशान घाट की सफाई भी हो जाएगी और वे लोगों को संदेश भी दे सकेंगे कि कानून सबके लिए बराबर है और उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए.इस दौरान उनके साथ समर्थकों के अलावा नगर निगम का अमला भी मौजूद रहा.

एक्सपायर हो चुका है मंत्री का लाइसेंस

कोविड प्रभारी मंत्री का ड्राइविंग लाइसेंस डेढ़ साल पहले एक्सपायर हो चुका है. वो अपना लाइसेंस बनवाने के लिए बुधवार को परिवहन ऑफिस जाएंगे.उन्होने साफ संदेश दिया है कि नेता हो या मंत्री सभी को नियमों का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details