मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री इमरती देवी ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण, कहा- 'पिछली सरकार में हुई हैं भारी गड़बड़ियां' - बच्चे

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने पोषण पुनर्वास केंद्र और आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और 3 महीने में सारी गड़बड़ियां दूर करने की बात कही.

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी

By

Published : Feb 9, 2019, 3:38 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर के पोषण पुनर्वास केंद्र और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने साथ में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी स्तर पर गड़बड़ियों की जो शिकायतें मिल रही हैं, उसके लिए वे लगातार इलाके में निरीक्षण करें.

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी


महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने माना कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़े स्तर पर गड़बड़ियां होती हैं. मासूम बच्चों के लिए जो पोषण आहार सरकार के भेजती है, वो बच्चों तक नहीं पहुंच पाता है. साथ ही उसकी कालाबाजारी भी की जाती है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार में 15 साल से इस तरह गड़बड़ियां चल रही थीं, जिन्हें ठीक करने में समय लगेगा. उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर सारी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी.


गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल संभाग में सरकार की कोशिशों के बावजूद भी कुपोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर में भी हाल में ही 14 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया था. भर्ती बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार नहीं दिया जाता है. साथ ही यह भी देखने में आया था कि जो बच्चे कुपोषित हैं, उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एनआरसी में भर्ती कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details