ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडे देने की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अपने बयान पर अभी भी अड़ी हुई हैं. मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ सरकार थी तब भी कहा था कि 'मैं कुपोषित बच्चों को अंडे दूंगी और आज बीजेपी की सरकार है तब भी कह रही हूं, जो आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चे हैं उनको अंडे दूंगी.' कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी, वो बच्चों को परोसी जाएगी.
विरोध के बाद भी अपने बयान पर कायम मंत्री, बोलीं- सीएम से बात कर आंगनबाड़ियों में दिलवाऊंगी अंडा - Madhya Pradesh by-election
आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडे देने की मांग पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि वो सीएम से बात करेंगी.
मंत्री ने कहा कि डॉक्टर की सलाह लेकर आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार परोसा जाएगा. साथ ही जो बच्चे अंडे नहीं खाते हैं उनसे कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी, उनको फल दिए जाएंगे और जो बच्चे अंडे खाते हैं, उनको अंडा दिया जाएगा.
बता दें मंत्री इमरती देवी के बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने कहा इस पर अभी विचार किया जाएगा, लेकिन मंत्री इमरती देवी अपने बयान पर अड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा है वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करेंगी और आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडा दिलवाया जाएगा.