मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इमरती देवी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा-'मैंने पहले ही मान ली थी अपनी हार' - डबरा विधानसभा

डबरा विधानसभा से हारने के बाद इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था, तो मैंने उसी समय सोच लिया था कि, मैं नहीं जीत पाऊंगी.

imrati
मंत्री इमरती देवी

By

Published : Nov 11, 2020, 4:45 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट रही ग्वालियर की डबरा विधानसभा से इमरती देवी हारने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत की खास बातचीत में मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं हारी नहीं हूं. मैंने बीजेपी के 30 हजार वोटों को 60 हजार वोटों में कन्वर्ट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता ने शायद यही सोचा है कि वह लगातार तीन बार से विधायक हैं. कुछ काम ऐसे होते है जो शायद मुझसे छूट गए हों. इस वजह से जनता नाराज हो गई हो. लेकिन मैं आज भी जनता के साथ खड़ी हूं.

मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

क्या है हार की वजह ?


मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी भारत से कहा कि डबरा विधानसभा सीट कांग्रेस की सीट है. जब मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था, तो मैंने उसी समय सोच लिया था कि, मैं नहीं जीत पाऊंगी. जब मैं बैंगलुरू जा रही थी तब मैंने सभी नेताओं से कह दिया था कि सभी चुनाव जीतेंगे, लेकिन इमरती देवी चुनाव नहीं जीतेगी. मैंने उसी दिन सोच लिया था, जब मैंने पद से इस्तीफा दिया था.


हार के बाद सीएम शिवराज और सिंधिया ने की बातचीत


मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सभी नेता मेरी हार को लेकर चिंतित और परेशान हैं. मेरे हारने के बाद खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह लगातार मुझसे बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आप चिंता न करें. मध्यप्रदेश में अभी भी मेरी सरकार है.

उपचुनाव में हुई बयानबाजी कहीं हार का कारण तो नहीं !


इमरती देवी ने कहा कि मैंने किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं की है. लेकिन कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है. मैं हारने के बाद भी लगातार अपनी विधानसभा के जनता की सेवा करती रहूंगी. साथ ही कहा कि बेशक मैं हार गई हूं, लेकिन मैं अपनी विधानसभा की जनता के साथ उनकी हक की लड़ाई लड़ती रहूंगी और उनके साथ हमेशा खड़ी रहूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details