मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की मां-बहन होंगी 'बंगाली आइटम', कुर्सी जाने के बाद हो गए पागल: इमरती देवी - कमलनाथ का विवादित बयान

बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए बोली हैं कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें?जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वह पागल हो गए हैं.

IMARTI DEVI
इमरती देवी

By

Published : Oct 22, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:10 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अब इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोली हैं. उन्होंने कहा है जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें? जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वह पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे है, और कुछ भी बोल रहे हैं.

इमरती देवी का पलटवार

इतना ही नहीं इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वह एक महिला से आइटम बोल रहे हैं तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होगीं'.

दरअसल इमरती देवी उपचुनाव में सियासत का ऐसा किरदार बन चुकी हैं, जो अपने नाम के अनुरूप ही उलझी हुई हैं. इमरती देवी को समझने में कमलनाथ ने बड़ी चूक की तो एक झटके में इमतरी देवी ने कमलनाथ को सियासत का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया.

प्रदेशभर में इन दिनों कमलनाथ के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. मंत्री इमरती देवी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि जब इमरती देवी FIR दर्ज कराएंगी तो अपने आप कोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई अपशब्द बोला है या नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जमीन खो चुकी है उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.

वहीं इमरती देवी के बयान पर आचार्य प्रमोद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिये इमरती देवी किस तरह से मुधर वचनों का उपयोग करती हैं.

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details