ग्वालियर। प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक ऐसा सिफारिशी पत्र वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार से एक सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव को थाना प्रभारी बनाने की मांग की है.
मंत्री इमरती देवी का सिफारिशी पत्र वायरल वहीं मंत्री इमरती देवी ने वायरल हुए पत्र को बेबुननियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि पत्र में उनकी लिखावट नहीं है और ना उन्होंने ऐसा कोई पत्र लिखा है और न कोई पत्र लिया है. किसी ने उनका फर्जी लेटर बनाकर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने थाने में शिकायत करने की बात कही है.
इमरती देवी ने कहा कि पिछोर इलाके की जनता थाना प्रभारी राकेश वर्मा से जरूर परेशान थी. अपनी मनमानी और लापरवाही की वजह से एसपी ने इसका ट्रांसफर कर दिया है. इसके साथ-साथ कई थाना प्रभारियों के ट्रांसफर हुए हैं.
गौरतलब है कि वायरल पत्र में मंत्री इमरती देवी ने पिछोर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक पप्पू यादव को थाना प्रभारी बनाने के लिए ग्वालियर प्रभारी मंत्री उमंग सिंगार से मांग की हैं, जबकि पिछोर थाने में पहले से ही थाना प्रभारी राकेश सिंह वर्मा पदस्थ था. जिस पर आरोप है कि एक पिछोर थाना इलाके में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में उन्होंने लापरवाही की थी इसलिए थाना प्रभारी को हटाकर पप्पू यादव को थाना प्रभारी बनाए जाने की सिफारिश पत्र में की गई है.
फिलहाल ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन थाना प्रभारी राकेश वर्मा को हटाकर पप्पू यादव को पिछोर थाना प्रभारी बना दिया है.