ग्वालियर। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश से सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का साथ मिला है. बीते दिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और ओपी एस भदौरिया ने बाबा पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाया था. इस पर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी नजर में कम्प्यूटर बाबा बेहतर काम कर रहे हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि बाबा गलत काम कर रहे हैं, लगता है कि उनके हितों पर चोट हुई है. इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता के बीच जाकर कहना चाहिए कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न करें, बल्कि अवैध होते रहना चाहिए. गोविंद सिंह ने कहा कि कंप्यूटर बाबा को मध्य प्रदेश सरकार ने मंत्री का दर्जा देते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे वह बखूबी निभा रहे हैं.