ग्वालियर। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा द्वारा गृहमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा है कि 'शेरा भाई तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी किसी को कुछ नहीं मिला. मेरी उनको व्यक्तिगत सलाह है कि, वो उछल कूद ना करें'.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, शेरा एक अच्छे परिवार से आते हैं. इसलिए शांत होकर सही समय का इंतजार करें. वह भी 30 साल से पार्टी में है, लेकिन कभी भी किसी पद की लालसा जाहिर नहीं की. इसलिए शेरा को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. समय के साथ सबकुछ मिलता जाता है.