ग्वालियर। मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि प्रज्ञा एक सीधी-साधी लड़की थी, उसे बिगाड़ने का काम RSS और ABVP ने किया है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रज्ञा का RSS ने ब्रेन वॉश कर आपराधिक प्रवृत्ति का बनाया है. गोविंद सिंह ने कहा कि इसमें प्रज्ञा दोषी नही हैं, बल्कि आरएसएस और बीजेपी है.
गोविंद सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर का असर उसके गृह जिले के वार्डों में नहीं है तो भोपाल में क्या होगा. गोविंद सिंह ने कहा कि भोपाल में दिग्विजय सिंह लाखों वोटों से जीतकर सांसद बनेंगे. उन्होंने कहा कि भोपाल के लोग समझदार हैं. वो जानते हैं किसे चुनना है, किसे नहीं. गोविंद सिंह ने आरएसएस को षड्यंत्रकारी संगठन बताया है.