ग्वालियर। मंत्रियों के बीच मनमुटाव और गुटबाजी के चलते मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सीएम कमलनाथ और सिंधिया समर्थक मंत्रियों के बीच बहसबाजी की खबरों को सिरे से नकारते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह भी साफ है कि मंत्रियों की अपेक्षाएं सीएम से पूरी नहीं हो रही हैं.
सीएम, मंत्रियों के बीच मनमुटाव पर बृजेंद्र सिंह राठौर का बयान, कहा- मंत्रियों की हसरत पूरी नहीं हो रही - ग्वालियर
सीएम, मंत्रियों के बीच मनमुटाव पर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि प्रदेश जिस तरह कर्ज में डूबा हुआ है ऐसी स्थिति में हर मंत्री की बात मानना संभव नहीं है, उन्होंने ये माना है कि मंत्रियों की अपेक्षायें पूरी नहीं हो पा रही हैं.
शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर आये प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नहीं है. सीएम या मंत्रियों के बीच विवाद और मनमुटाव जैसी खबरें निराधार हैं. राठौर ने यह माना कि मंत्रियों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं. मंत्री बृजेंद्र राठौर का कहना है कि सभी मंत्रियों की सभी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाती हैं, बीजेपी ने 15 साल में प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है, ऐसी स्थिति में मंत्रियों की हर बात हर इच्छा पूरी कर पाना संभव नहीं है.