मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने गौ कैबिनेट का किया स्वागत, कहा-बीजेपी गौ रक्षा के लिए प्रतिबद्ध - MP Go Cabinet

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने शिवराज सरकार की गौ कैबिनेट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार का सराहनीय कदम है. इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की हार को लेकर भी मीडिया से बातचीत की.

Bharat Singh Kushwaha
भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Nov 18, 2020, 6:37 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपचुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी ने 50 फीसदी सीटें गंवा दी हैं. मतलब ज्योतिरादित्य सिंधिया के आधे समर्थक उम्मीदवारों को इस अंचल से हार का सामना करना पड़ा है. इसी को लेकर बीजेपी अब लगातार मिली हार पर मंथन करने में जुटी हुई है. इस पर राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मीडिया से बात करती हुई कहा कि कहीं ना कहीं हम लोगों के प्रयास में कमी रह गई है, इसलिए अंचल की सीटें हारे हैं और संगठन लगातार इस हार की समीक्षा करने में जुटा हुआ है.

मंत्री भारत सिंह कुशवाह

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में गोधन संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ-कैबिनेट गठन के निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा गोवंश की रक्षा और संवर्धन की दिशा में आवश्यक कदम उठाती रही हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गौ रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इसका हम सभी स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details