मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश सरकार करेगी घटक समूह का निर्माण, ड्रिपिंग प्रणाली से किसान होंगे मजबूत: मंत्री भारत सिंह कुशवाह - ग्वालियर न्यूज

चंबल-अंचल के किसानों को जल्द ही ड्रिपिंग प्रणाली की सुविधा मिलेगी और खेतों तक पानी आसानी से पहुंचेगा. शिवराज सरकार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ये बयान दिया है. पढ़िए विस्तार से....

Minister Bharat Singh Kushwaha
मंत्री भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Aug 10, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 9:50 AM IST

ग्वालियर। चंबल-अंचल में कम बारिश के कारण किसान की खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या पर शिवराज सरकार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे किसानों की परेशानियों को दूर किया जाएगा, इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार घटक समूह का निर्माण करेगी, इसके माध्यम से ड्रिपिंग प्रणाली को मजबूत किया जाएगा.

मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ड्रिपिंग प्रणाली से किसान 12 महीने कम वर्षा होने के बावजूद भी सफल होगा. मेरी 2 दिन पहले मुलाकात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हुई है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश में नई प्रणाली का पैसा सरकार को दिया जाएगा, साथ ही जो रुका हुआ है पैसा है, वो भी प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. अब जल्द ही मध्य प्रदेश के किसानों को उद्यानिकी और कृषि की कई योजनाओं को शामिल किया जाएगा ताकि प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बन सके.

Last Updated : Aug 10, 2020, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details