मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बातचीत ही है समस्या का समाधान, आंदोलन नहीं कोई विकल्प- मंत्री भारत सिंह - आंदोलन नहीं कोई विकल्प

कृषि कानून को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'जो भी समस्या है, उसे मिल बैठकर हल करें, क्योंकि इस देश का माहौल बिगड़ रहा है'.

Minister Bharat Singh Kushwaha
मंत्री भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Dec 8, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:25 PM IST

ग्वालियर। कृषि कानून के विरोध में आज पूरा भारत बंद है. इसका असर शहर में भी देखने को मिल रहा है. इसी संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'किसानों को बहलाकर राजनीति करने वाली पार्टी राजनीति करने में लगी हुई है, जो किसानों को बहका रही है. मोदी सरकार किसान के हित में कार्य कर रही है. इस वजह से उन्हें बुरा लग रहा है. किसान भाई और केंद्र सरकार से अनुरोध है कि, जो भी समस्या है, उसे मिल बैठकर हल करें, क्योंकि इस देश का माहौल बिगड़ रहा है.'

मंत्री भारत सिंह कुशवाह से खास बातचीत

पढ़ें:ग्वालियर में दिखा 'भारत बंद' का व्यापक असर, मंडी रही बंद

उद्यानिकी मंत्री ने कहा कि, 'सरकार ने जो किसानों के हित में कानून बनाया है, उसे आगे जाकर कहीं न कहीं किसानों को ही फायदा होगा. किसानों को पूरी स्वतंत्रता इस कानून में दी गई है.'

लगातार धरने पर बैठे किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि, 'दलगत राजनीति करने वाले नेता किसानों का भला नहीं चाहते हैं. इसलिए जब उनकी सरकार रही, तब उन्होंने किसानों के भले के बारे में कभी नहीं सोचा. जब मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, तो उनको बुरा लग रहा है.' साथ ही कल किसान और सरकार के बीच होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मुझे पूरा विश्वास है कि कल जो किसान और सरकार के बीच वार्ता होने वाली है, वह सफल रहेगी.'

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details