ग्वालियर।हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान अचानक बीमार हो गए. तबीयत खराब होते ही उनके समर्थक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी करने में जुटी हुई है. इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है. इसके साथ ही बीपी लो होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. सारे टेस्ट कराए जा रहे हैं.
लगातार जनसंपर्क करते रहे :फिलहाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का इलाज जारी है. ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछली कई महीनो से अपनी विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क करने में जुटे हैं. उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह लगातार दिन-रात बिना रुके लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार रात प्रचार करके लगभग रात 2 बजे घर लौटे. इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी. सुबह के वक्त जब प्रचार प्रसार के लिए वह जाने लगे तो उन्हें असहजता महसूस हुई और उन्हें चक्कर आने लगे.