ग्वालियर। अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में शहर में भी आबकारी पुलिस ने मिनी ट्रक और शराब जब्त की है, पकड़ी गई विदेशी शराब की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहास विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.
8 लाख की विदेशी शराब से भरा ट्रक आबकारी विभाग ने किया जब्त - ग्वालियर में अवैध शराब जब्त
ग्वालियर शहर में अवैध शराब से भरे ट्रक को आबकारी पुलिस ने पकड़ा है, जिसकी जांच की जा रही है.
अवैध शराब से भरे ट्र को आवकारी पुलिस ने पकड़ा
आबकारी विभाग को वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप मिली थी, शराब किसी संजय नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, लेकिन रात में ट्रक जब्त करने पर चालक ने शराब से संबंधित कोई भी दस्तावेज आबकारी विभाग को नहीं दिखाया, अगली सुबह कागजात लेकर ठेकेदार और ट्रक मालिक आबकारी विभाग पहुंचे, जिसकी जांच की जा रही है.
आबकारी अधिकारी रविंद्र मानिकपुरी का कहना है कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है, जिसके बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जायेगा.