मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देखरेख के अभाव में निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कंडम हो रहे करोड़ों के वाहन - इकोग्रीन ट्रेंचिंग ग्राउंड

ग्वालियर में नगर निगम से अनुबंध करके शहर भर का कचरा उठाने के लिए बड़े पैमाने पर गाड़ियां खरीदी थी. इन गाड़ियों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए अलग-अलग बॉक्स भी लगाए गए थे. लेकिन 6 महीने पहले कंपनी ने अचानक काम बंद कर दिया. इसे लेकर नगर निगम की सफाई व्यवस्था अवरुद्ध हो गई.

Indore Corporation
इंदौर निगम

By

Published : Jan 21, 2021, 5:51 PM IST

ग्वालियर।करीब एक साल पहले शहर भर का कचरा ढोने के लिए खरीदी गई लोडिंग गाड़ियां देखरेख के अभाव में कंडम होती जा रही हैं. इन गाड़ियों को नगर निगम के सहयोग से अनुबंध करने वाली कंपनी इकोग्रीन ने खरीदा था, लेकिन कंपनी ने बीच में ही काम छोड़ दिया. जिससे अब नगर निगम ने ही इन गाड़ियों को अधिग्रहित कर लिया है. देखरेख के अभाव में करोड़ों की गाड़ियां धूल खा रही हैं.

वाहन हो रहे कंडम

दरअसल पांच साल पहले चाइना की कंपनी इकोग्रीन ग्वालियर नगर निगम से अनुबंध करके शहर भर का कचरा उठाने के लिए बड़े पैमाने पर गाड़ियां खरीदी थी. इन गाड़ियों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए अलग-अलग बॉक्स भी लगाए गए थे. लेकिन 6 महीने पहले कंपनी ने अचानक काम बंद कर दिया. इसे लेकर नगर निगम की सफाई व्यवस्था अवरुद्ध हो गई. इको ग्रीन कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दिया था. जिससे वह भी कंपनी के खिलाफ हो गए और कचरा कलेक्शन का काम रुक गया. बीच समय में अनुबंध खत्म होने के बाद नगर निगम ने इकोग्रीन की गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया.

इन गाड़ियों में शहर के सात ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हैं. पांच साल पहले खरीदी गई इन गाड़ियों को मेंटेन करके अभी और काम लिया जा सकता है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. हाल ही में कमिश्नर बन कर आए शिवम वर्मा का कहना है कि गाड़ियों के मेंटेनेंस पर अब ध्यान दिया जाएगा. उन्हें समय पर सही करा लिया जाएगा. जिससे वे कचरा कलेक्शन के काम आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details