मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: गेहूं की जगह मिल रहा बाजरा, कांग्रेस ने सरकार को घेरा - शिवराज सरकार

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार एक तरफ तो गरीबों की हितेषी होने का दावा कर रही है, वहीं, दूसरी तरफ गरीब लोगों को गेहूं की जगह बाजरा बांट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी नहीं पता कि इसे गर्मी के समय जानवर भी नहीं खाते हैं.

Congress surrounded the government
कांग्रेस ने सरकार को घेरा

By

Published : Apr 20, 2021, 7:40 PM IST

ग्वालियर।कोरोना काल में सरकारी गल्ले की दुकानों पर गेहूं-चावल की बजाय बाजरा बांटे जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, साथ ही आम लोगों के साथ राशन देने के नाम पर अब मजाक भी करने लगी है.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा
  • कांग्रेस विधायक का सीएम पर हमला

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार एक तरफ तो गरीबों की हितेषी बनने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ गरीब लोगों को गेहूं की जगह बाजरा बांट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी नहीं पता कि इसे गर्मी के समय जानवर भी नहीं खाते हैं, क्योंकि इसकी गर्म तासीर होती है और इसे खाने से गर्मी में लोगों की मौत हो सकती है.

अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

  • राष्ट्रीय महासचिव अशोक सिंह बोले

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 में बीजेपी सरकार गिराने में लगी रही और जब उसकी सरकार बन गई है तो उसके बाद सभी मंत्री और विधायक लूट मचाने में लगे हुए हैं. सरकार की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई योजना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details