ग्वालियर।शहर में एक दूधवाले की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने मौके पर ही चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर रहे मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. पुलिस ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पुरानी रंजिश में दूधवाले की हत्या जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह महाराजपुरा गांव में रहने वाला सिकंदर लोधी दूध बेचने के लिए अपने गांव से शहर के लिए निकला था. वो जब अपने साथी रामदीन कुशवाहा के साथ जा रहा था, इसी दौरान कार सवार देशराज गुर्जर और धर्मवीर गुर्जर अपने साथियों के साथ उतरा और सिकंदर को गोली मार दी. उसका साथी रामदीन कुशवाह भी घायल हो गया. हत्या कर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा कि सन 1986 से लोधी और गुर्जर परिवार के बीच जमीन जोतने पर दुश्मनी चल रही है. 1993 में लोधी पक्ष ने गुर्जर परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी और तभी से यहां दुश्मनी और गहरी हो गई. इस हत्या की जानकारी जैसे ही गांव और परिवार के लोगों को लगी, तो लोग मौके पर जा पहुंचे, जहां आक्रोशित परिवार और गांव के लोगों ने चक्का जाम कर दिया.
चक्काजाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. कई घंटों तक लोगों ने चक्का जाम नहीं खोला, उनकी मांग थी कि उनके परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें एक लाइसेंसी बंदूक दी जाए, साथ ही हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए. जिस पर पुलिस ने परिवार को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम को खोल दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.