मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन मजदूरों को खराब खाना देने की शिकायत पर SDM का जवाब, खुद खाना भिजवाएं जनपद सदस्य - मजदूर के खाने में निकल रहे हैं कीड़े

मोहनगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकल रहे हैं. जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने जनपद सदस्य को अपने घर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना पहुंचाने की नसीहत दे डाली.

Migrant laborers are being fed insect food
प्रवासी मजदूरों को खिलाया जा रहा है कीड़ी वाला खाना

By

Published : May 22, 2020, 6:13 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:31 AM IST

ग्वालियर। दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने मोहनगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया है, क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासाी मजदूरों को जो खाना दिया जा रहा है, मजदूर उसमें कीड़े मिलने की शिकायत कर रहे हैं. जब इसकी शिकायत क्वॉरेंटाइन में रह रहे मजदूरों ने जनपद सदस्य एकता तिवारी से की तो उन्होंने इस मामले को एसडीएम के सामने रखा.

प्रवासी मजदूरों को खिलाया जा रहा है कीड़ी वाला खाना

एसडीएम ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए महिला जनप्रतिनिधि को ये नसीहत देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को जनपद सदस्य अपने घर से खाना पहुंचाए. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें कीड़े निकल रहे हैं. मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि अच्छा खाना खिलाया जाए, ताकि वो अपना पेट भर सकें.

वहीं मामले में एडीएम ने कहा कि गर्मी के सीजन में इस प्रकार की शिकायतें आती रहती है. इसलिए क्वॉरेंटाइन में सेंटर में रहे मजदूरों को अच्छा खाना दिया जाएगा इसके लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details