मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने की अप्रैल से जुलाई तक के बिजली बिल को माफ करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Demand to waive electricity bill

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने समर्थकों के साथ बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अप्रैल से जुलाई तक का बिजली बिल माफ करने की मांग की.

Protest
प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2020, 1:36 AM IST

ग्वालियर। जिले के बिजलीघर मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे, बाद में उन्होंने SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में आए बिजली के बिलों को माफ किया जाए. कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, कमलनाथ सरकार ने बिजली के बिलों में रियायत देकर लोगों को बड़ी राहत दी थी, जिसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है.

अप्रैल से जुलाई तक के बिजली बिल को माफ करने की मांग

भीषण गर्मी और बिजली कटौती के चलते लोग परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि, पिछले 4 महीने से लोग आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं और ये सिलसिला फिलहाल जुलाई तक जारी रहेगा. अप्रैल से जुलाई तक सभी लोगों के बिजली बिल माफ किए जाएं और बिजली कटौती बंद की जाए. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details