मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलिए चंबल की 53 वर्षीय गीता सिंह गौर से... KBC 13 में बनीं तीसरी करोड़पति - ईटीवी भारत न्यूज

कहते हैं कि जब मन में लगन और विश्वास हो तो हर काम आसान होने लगता है और यही कर दिखाया है चंबल की एक 53 वर्षीय गीता सिंह गौर ने. ग्वालियर शहर में रहने वाली गीता सिंह गौर एक गृहणी है. गीता सिंह गौर ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) क्वीज शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं.

Geeta Singh Gaur
KBC 13 की तीसरी करोड़पति गीता सिंह गौर

By

Published : Nov 10, 2021, 5:14 PM IST

ग्वालियर। कहते हैं कि जब मन में लगन और विश्वास होता है तो हर काम आसान होने लगता है और यही कर दिखाया है चंबल की एक 53 वर्षीय गीता सिंह गौर ने. ग्वालियर शहर में रहने वाली गीता सिंह गौर एक गृहणी है. गीता सिंह गौर ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) क्वीज शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं. गीता सिंह पिछले 16 साल से केबीसी KBC प्रोग्राम में जाने के लिए प्रयास कर रही थी. इन 16 सालों में वह एक बार केबीसी में पहुंच चुकी थी, लेकिन वह हॉट सीट (KBC Hot Seat) पर नहीं पहुंच पाई थीं. इसके बावजूद भी उन्होंने यह प्रयास जारी रखा और आखिरकार उन्होंने सफलता हासिल की और KBC 13 में एक करोड़ रुपए जीत लिए.

KBC 13 की तीसरी करोड़पति गीता सिंह गौर
गृहणियों के लिए प्रेरणा

ग्वालियर चंबल अंचल में 53 वर्षीय गीता सिंह गौर और महिलाओं के लिए मिसाल बनी है, क्योंकि 53 वर्ष की उम्र में महिलाएं अपने पारिवारिक कामकाज में व्यस्त रहती हैं लेकिन गीता सिंह गौर ने अपनी प्रबल इच्छा शक्ति और लगन के कारण यह मुकाम हासिल किया है. इसको लेकर गीता सिंह गौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.जहां उन्होंने कहा कि जब मन में इच्छाशक्ति और लग्न होती है तो हर काम आसान हो जाता है और इसी के जरिए आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है. मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं KBC की हॉट सीट पर जाऊं और यही वजह है कि मैं 16 साल से लगातार प्रयास कर रही थी.

Hamidia Hospital Fire Accident: हमीदिया अस्पताल अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 4 अफसरों पर गिरी गाज

जिंदगी की सेकेंड इनिंग में अपने सपने पूरे करना चाहती हैं गौर

गीता सिंह गौर के परिवार में पति, दो बच्चे और एक बेटा है. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. घर में व्यस्तता के चलते गीता सिंह गौर ने सामान्य ज्ञान और अपने प्रदेश की जानकारी पर हमेशा वह तैयारी करती रही. गीता सिंह गौर का कहना है कि जब वह घर में फ्री होती है तो वह सिर्फ किताबें और अखबार पढ़ना पसंद करती हैं और यही वजह है कि आज उन्होंने KBC 13 में एक करोड़ जीते हैं. उनका कहना है इस उम्र में अक्सर महिलाएं अपने सभी सपनों को दबा देती हैं. हताश और निराश होकर घर बैठ जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए जब उनके सपने हैं तो उनको आखिरी पड़ाव तक पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. मेहनत करने से सभी सपने पूरे होते हैं.

चंबल के बारे में अमिताभ को बताया तो कहा जल्द आऊंगा ग्वालियर

गीता सिंह गौर मुरैना जिले की रहने वाली हैं और उनकी परवरिश और पढ़ाई-लिखाई भी मुरैना हुई है. वह चंबल के उस गांव से आती हैं जहां पर लड़कियों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता है. ऐसे में गीता सिंह गौर ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपने सपनों को भी साकार किया. गीता सिंह गौर ने बताया जब केबीसी के सेट पर पहुंची तो अमिताभ बच्चन भी अंचल के बारे में जानकारी ली, जब मैंने बताया कि मैं चंबल से आती हूं तो वह बहुत खुश हुए और कहा चंबल के बारे में बहुत नाम सुना है मैं जब ग्वालियर आऊंगा तो आपके पास ही आऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details