ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी अल्प प्रवास पर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंची. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने UPA की सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही मीनाक्षी लेखी ने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और ED के छापों पर विपक्ष के आरोपों पर भी बयान दिया.
ED के छापों पर बोलीं मीनाक्षी लेखी: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि "विपक्ष के लोग शासन की व्यवस्था पर राज करने की नीयत से और अपने घर परिवार को बेहतर करने आए हैं. यह मोदी सरकार है, जिसने तय किया है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में यह कदम उठाए जा रहे हैं. देश की जांच एजेंसियां भारत के नियम कानून के तहत बनाई गई है, ताकि देश में ना भ्रष्टाचार ना अव्यवस्था हो. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमने तो विपक्ष को भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं कहा. अगर इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, तो उसके खिलाफ जांच भी होगी और सजा भी होगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ न्यायपूर्ण व्यवस्था के तहत कार्रवाई होगी."