ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बीच लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही हैं. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर ही मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा है. इस कारण हॉस्पिटल में आने वाले लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा हैं.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बड़ी और गंभीर लापरवाही सामने आई हैं, जहां अस्पताल के बाहर ही मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा हैं. इस कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा हैं, लेकिन इसकी ओर न तो अस्पताल प्रबंधक का ध्यान है और न ही प्रशासन का.
अस्पताल के बाहर ही खुले में पड़ा पीपीई किट
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर ही पीपीई किट सहित मेडिकल वेस्ट का ढेर लगा हुआ हैं. यह मेडिकल वेस्ट इतना खतरनाक है कि अगर इसके संपर्क में कोई भी व्यक्ति आ गया, तो वह संक्रमित हो सकता हैं.
ग्वालियर : खुले में फेंका जा रहा था बायो वेस्ट, रंगे हाथ पकड़ा
कचरे के पास बैठ रहे मरीजों के परिजन
अस्पताल के बाहर पड़े मेडिकल वेस्ट के पास मरीजों के परिजन बैठ रहे हैं. साथ ही कुछ परिजन तो ऐसे है जो वहीं पर खाना भी खा रहे हैं.