मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं ये लापरवाही भारी न पड़ जाए! खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं, जहां अस्पताल के बाहर ही मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा हैं. इससे लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ हैं.

medical-waste-being-thrown-out-of-the-hospital
खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट

By

Published : May 3, 2021, 6:25 PM IST

Updated : May 3, 2021, 8:02 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बीच लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही हैं. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर ही मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा है. इस कारण हॉस्पिटल में आने वाले लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा हैं.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बड़ी और गंभीर लापरवाही सामने आई हैं, जहां अस्पताल के बाहर ही मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा हैं. इस कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा हैं, लेकिन इसकी ओर न तो अस्पताल प्रबंधक का ध्यान है और न ही प्रशासन का.

अस्पताल के बाहर ही खुले में पड़ा पीपीई किट
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर ही पीपीई किट सहित मेडिकल वेस्ट का ढेर लगा हुआ हैं. यह मेडिकल वेस्ट इतना खतरनाक है कि अगर इसके संपर्क में कोई भी व्यक्ति आ गया, तो वह संक्रमित हो सकता हैं.

खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट

ग्वालियर : खुले में फेंका जा रहा था बायो वेस्ट, रंगे हाथ पकड़ा


कचरे के पास बैठ रहे मरीजों के परिजन
अस्पताल के बाहर पड़े मेडिकल वेस्ट के पास मरीजों के परिजन बैठ रहे हैं. साथ ही कुछ परिजन तो ऐसे है जो वहीं पर खाना भी खा रहे हैं.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का बयान

अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट हम बाहर रखते हैं. सुबह-शाम प्राइवेट कंपनी के द्वारा इस मेडिकल वेस्ट को ले जाया जाता हैं. साथ ही सभी लोगों को वहां पर बैठने के लिए मना किया गया हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग जबरन बैठ जाते हैं, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. डॉ. गिरजा शंकर, अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

बायो मेडिकल वेस्ट आंतरी स्थित प्लांट में किसी सर्जीको डेविस नामक कंपनी से अनुबंध के आधार पर कचरा डिसट्रॉय किया जाता है. फिलहाल आज कचरा उठा लिया गया हैं. जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड़

सीएमएचओ डॉ. मनीश शर्मा का बयान

जहां तक मुझे आइडिया है. हमारा टाईअप हुआ है एक सर्जीको डेविस नामक कंपनी से. इसका काम है बायो मेडिकल वेस्ट को डिकम्पोज करना. सीएमएचओ डॉ. मनीश शर्मा

Last Updated : May 3, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details