मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने दी सरकार को सलाह, एक्सपर्ट का समिति में होना बताया जरूरी - सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अनावश्यक लॉकडाउन को बताया अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाला और कहा कि सरकार सलाहकार समिति में एक्सपर्ट डॉक्टरों को शामिल करें तो कोरोना से लड़ने में सहायता मिलेगी.

Medical Teachers Association advised to government regarding Corona
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने दी सरकार को सलाह

By

Published : Jul 27, 2020, 5:56 PM IST

ग्वालियर।सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों को सुझाव दिया है कि सिर्फ लॉकडाउन लगाने से कोरोना जैसी महामारी पर लगाम नहीं लग सकता है. इसके लिए वैज्ञानिक आधार पर कदम उठाने की जरूरत है ना कि कभी भी लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाने की. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि 14 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कड़ाई से आइसोलेशन में रखने की जरूरत है.

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने दी सरकार को सलाह
सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, किडनी की बीमारी, फेफड़ों की बीमारी, कैंसर से पीडित और गर्भवती महिलाएं को घरों में ही आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए चाहिए. बाकी सभी स्वस्थ व्यक्तियों को दैनिक, सामाजिक और व्यापारिक कार्य करने के लिए स्वतंत्रता देनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर काम करने की छूट हो, ताकि परिवार समाज और देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर ना पड़े.


सुनील अग्रवाल ने बताया की 14 से 60 साल के स्वस्थ व्यक्तियों को अगर किसी कारण से कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो वे जल्द ही रिकवर कर सकेंगे. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को अपने सलाहकार समिति में प्रमुख रूप से शामिल करें जिससे उन्हें अच्छे सुझाव मिल सके और कोरोना पर विजय हासिल की जा सके. एक तरह से डॉ सुनील अग्रवाल ने ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधियों की सोच पर सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details