मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल छात्र पाया गया कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की होगी जांच - http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/27-May-2020/7364171_g.mp4

गजराज चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर से MBBS की इंटरशिप करने वाला एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद छात्रावास के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर....

Student turned out to be Corona positive
छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 27, 2020, 5:34 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना वायरस से पीड़ितों की तादात बढ़ती जा रही है. गजराज चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर (GRMC) से MBBS की इंटरशिप करने वाला छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव छात्र JAH कैंपस के पीजी हॉस्टल में रहता था. हॉस्टल में करीब 40 छात्र रहते हैं. अब सभी छात्रों का टेस्ट कराया जाएगा. हॉस्टल को सेनेटाइज कर बंद किया जाएगा.

मेडिकल छात्र पाया गया कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल छात्र मंदसौर का रहने वाला है और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. एमबीबीएस करने के बाद तीन महीने पहले वह मंदसौर गया था, वहां से वह अपने पिता के साथ कार से ग्वालियर लौटा था. उसके संपर्क में आने वाले उसके पिता और ड्राइवर का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

वहीं कोरोना संक्रमण से मौत के मुंह में समाए गंगाराम रोहिरा के रिश्तेदार और उसकी मां को कोरोना पाजिटिव निकला है. पूर्व मे मां का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाई गईं थी. अब दोबारा टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महिला एक दिन पहले ही ठीक हो कर घर पहुंची थी कि, उसके बेटे को कोरोना वायरस निकला है. दोनों को फिर से इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details