मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में मैकेनिक की घर में ही गोली मारकर हत्या, जाने क्या थी हत्या की वजह - जाने क्या थी हत्या की वजह

अवैध संबंधों की कहानी का अंत बहुत ही खतरनाक होता है. एक ऐसी ही वारदात ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां पर आपा गंज में एक मैकेनिक की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक जताया जा रहा है. हत्या के मामले में मैकेनिक की पत्नी को भी शामिल बताया जा रहा है. हत्यारा समीर खान वारदात को अंजाम देने के बाद भागा नहीं था. वह वहीं मौके पर मौजूद था. जिस पर पड़ोसियों ने बाहर से दरवाजा बंद करके पुलिस को बुला लिया. (Gwalior crime news murder)

mechanic shot dead at home in gwalior
ग्वालियर में मैकेनिक की घर में ही गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 12, 2022, 9:12 AM IST

ग्वालियर में मैकेनिक की घर में ही गोली मारकर हत्या

ग्वालियर। शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के आपा गंज में एक मैकेनिक की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मैकेनिक के शरीर पर चाकू के भी निशान मिले हैं. खास बात यह है कि वारदात के बाद हत्यारा भी घर में ही रहा. घटना का पता लगते ही पड़ोसियों ने बाहर से गेट बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी. (Mechanic shot dead at home in gwalior)

वारदात के पीछे अवैध संबंधों का शकःवारदात के पीछे अवैध संबंध और पैसों के लेनदेन की वजह होना पता लगी है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और हत्या के आरोपी को चाकू और कट्टे के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम माधवगंज थाना क्षेत्र के आपागांज इलाके में रहने वाले अनवर खान नामक ऑटो मैकेनिक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है वारदात को अंजाम नई सड़क निवासी समीर खान ने दिया है. मृतक के भाई फिरोज खान का आरोप है कि ऑटो मैकेनिक को उसकी पत्नी फरीन खान ने घर बुलाया था. जहां समीर ने उसे मौत की नींद सुला दिया. फिरोज का कहना है कि फरीन अपने पति अनवर के साथ नहीं रहना चाहती थी. उसने कुछ दिन पहले यह बात परिवार के लोगों को बताई थी. (Suspicion of illegal relations behind incident)

crime news murder गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपी मौके से फरार नहीं हुआः इसमें एक खासबात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी समीर मौके से भागा नहीं था जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रारम्भिक पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी से कट्टा और चाकू बरामद किए गए हैं. मृतक के शरीर पर 3-4 गंभीर चोट के निशान मिले हैं. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, जो जांच के विषय है. आरोपी समीर पुलिस की पकड़ में है और मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अनवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से विवेचना शुरू कर दी है. (Accused did not flee from the spot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details