मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: कमलाराजा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव निकलीं प्रसूता महिलाएं - महिला एवं बाल अस्पताल कमलाराजा

ग्वालियर के महिला एवं बाल अस्पताल कमलाराजा में एक बार फिर 10 भर्ती मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. जहां मौजूद अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं शहर में प्रशासन संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहा है. जिससे कोरोना के आंकड़ों में फिर तेजी आने लगी है.

kamalaraja-hospital-gwalior
कमलाराजा अस्पताल में प्रसूता महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 17, 2020, 2:15 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है. जहां पिछले पंद्रह दिनों में कोराना के आंकड़े में गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद फिर से कोरोना के आंकड़ों में तेजी आने लगी है. अंचल के सबसे बड़ी महिला एवं बाल अस्पताल कमलाराजा में कोरोना ने नगर मंडी फिर दस्तक दे दी है. अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाएं सहित 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले अगस्त माह में बच्चे और सितंबर महीने में 33 प्रसूता महिला संक्रमित पाई गई थी.

नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती बाकी महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य की तरफ से वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. ग्वालियर में अब तक 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 200 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन कोरोना को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है.

शहर में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. कई जगहों पर तो थर्मल स्क्रीन भी नहीं की जा रही है. ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल में उपचुनाव होने हैं, और इस समय राजनीतिक दल हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठे कर कोरोना निमंत्रण दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details