ग्वालियर। देश भर में फैले कोरोना संकट के कारण इस बार रामनवमी के मौके पर ग्वालियर के प्राचीन राम मंदिर में सादगी से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद था हालांकि लोग भी भीड़ न जमें, इसलिए मंदिर के बाहर से ही प्रभू श्री राम के दर्शन कर के जाते रहे. जन्मोत्सव में केवल मंदिर के पुजारी मौजूद रहे, इस दौरान श्रीराम की महाआरती के साथ अभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना की गई.
सादगी से मनाई गई रामनवमी, पुजारियों की मौजूदगी में हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम राम जन्म - प्राचीन राम मंदिर
देश भर में फैले कोरोना संकट के कारण इस बार रामनवमी के मौके पर ग्वालियर के प्राचीन राम मंदिर में सादगी से भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया.
सादगी से मनाई गई रामनवमी
बता दें कि इस मंदिर में हमेशा राम का जन्म बड़े ही धूम-धाम से होता है, लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनज यहां बड़ी सादगी रहे और दोपहर ठीक 12 बजे भगवान श्री राम की आरती के साथ उनके पट खोले गए. जिसके बाद संपूर्ण विधि-विधान से भगवान का पूजन किया गया और जन्मोत्सव मनाया गया.