इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी अब तक कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एक बार फिर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अन्य कर्मचारी दहशत में हैं.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कर्मचारी का इलाज वर्तमान में जारी है. कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद विभाग के कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
15 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अब तक करीब 15 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित चुके हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन भी कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं. वही विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर के विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट आ चुके हैं. हालांकि वर्तमान में सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वस्थ हैं.