ग्वालियर।डबरा में चार दिन पहले शादी कर आई नवविवाहिता के अश्लील फोटो उसके ससुराल वालों को भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत महिला और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने सिटी पुलिस को की है. जिस पर सिटी पुलिस ने फोटो भेजने वाले युवक दीपक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
नवविवाहिता को अश्लील फोटो भेजकर कर रहा था ब्लैकमेल, मामले में शिकायत दर्ज - case of blackmailing newlywed in Dabra
ग्वालियर के डबरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नवविवाहिता को ब्लैकमेल करने का मामला
बताया जा रहा है कि दीपक डबरा का निवासी है और इंदौर में रह रहा है. नवविवाहिता का कहना है कि वो युवक को पहले से पहचानती है. इस पर टीआई का कहना है कि युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.