ग्वालियर। जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.घटना थाटीपुर कॉलोनी के एम ब्लाक की है जहां रवि बंसल नाम के युवक ने देसी कट्टे से खुद को गोली मार ली जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई. मृतक ने एक कंपनी में काम करता था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया है कि मृतक युवक के सीने में गोली लगी है. वहीं पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते रवि बंसल ने खुद को गोली मार ली है.
युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - suicide case in gwalior
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र से खुदकुशी का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक ने की आत्महत्या
मृतक के भाई ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई परेशानी या विवाद नहीं था जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना स्थल पर मिले देसी कट्टे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही युवक का शव पीएम के लिये भेज दिया गया है.