मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर रखी एक्टिवा को लेकर भागा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Cctv footage activa theft incident

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में एक युवक घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को लेकर फरार हो गया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

gwalior
घर के बाहर रखी एक्टिवा को लेकर भागा युवक

By

Published : Sep 11, 2020, 1:30 PM IST

ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की एक्टिवा को अज्ञात नव युवक शातिराना तरीके से चुरा कर ले गया. पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है. इसी के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है.

घर के बाहर रखी एक्टिवा को लेकर भागा युवक

जानकारी के मुताबिक पड़ाव स्थित आबकारी कार्यालय के नजदीक रहने वाले पीयूष कुशवाहा ने अपनी एक्टिवा को कार्यालय के बाहर खड़ा किया था. वो पास ही रहता है, इस बीच दोपहर की शांति का फायदा उठाकर एक अज्ञात युवक वहां आया, उसने काफी देर तक आसपास पड़ताल की. फिर बाद में मास्टर की से स्कूटर का लॉक खोल लिया.

सीसीटीवी फुटैज से युवक कोचिंग में पढ़ने वाला लग रहा था. उसने पीठ पर पिट्ठू बैग टांगा हुआ था. कार्यालय के नजदीक एक दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्कूटर ले जाते हुए बदमाश का हुलिया कैद हुआ है. इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. युवक के हुलिए के बारे में आसपास की पुलिस को भी सूचना भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details