ग्वालियर।एक युवक द्वारा शादी समारोह में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां कोई नहीं मिला. पुलिस ने एक दुकानदार से फायरिंग करने वाले युवक की पहचान होने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
शादी में युवक ने किया हवाई फायरिंग, वीडियो के आधार पर तलाश शुरू - कट्टा से फायरिंग
ग्वालियर में एक शादी समारोह में युवक ने कट्टे से हवाई फायरिंग की. पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर रही है.
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र इलाके के तानसेन नगर में 16 मार्च 2021 को सोशल मीडिया पर कट्टे से शादी समारोह में युवक द्वारा फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फायरिंग की खबर पुलिस को भी मिली थी, वहीं पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो दिखाकर कुछ लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि फायरिंग करने वाला युवक तानसेन नगर का रहने वाला बाबुल शर्मा है.जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.