मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हादसे में युवक की मौत, शव को रातभर रौंदते रहे वाहन - ग्वालियर-झांसी हादसा

हाईवे पर शव के अंग बिरखे हुए थे. जिसके बाद सोमवार सुबह जब लोगों ने हाईवे पड़े खून और मांस के टुकड़े बिखरे देखे तो इसकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Accident on Gwalior-Jhansi highway
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हादसा

By

Published : May 31, 2021, 10:57 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार रात एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आए एक युवक के शव को रात भर सड़क पर भारी भरकम वाहनों के पहिए लगातार रौंदते रहे. जिसके कारण सुबह तक युवक का शव मांस के छोटे छोटे चीथड़ों में तबदील हो गया था.

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर! PF, payment से लेकर आईटी नियमों में 1 जून से होंगे ये 6 बदलाव

  • सोमवार सुबह लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

हाईवे पर शव के अंग बिरखे हुए थे. जिसके बाद सोमवार सुबह जब लोगों ने हाईवे पड़े खून और मांस के टुकड़े बिखरे देखे तो इसकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव के सभी टुकड़े इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि यह मृतक युवक कौन था और वह कैसे हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को कॉल कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details