ग्वालियर। अपने मालिक का वफादार कहा जाने वाले कुत्ते को उसकी ये वफादारी भारी पड़ गई. दरअसल अपने मालिक के घर के बाहर पहरा दे रहे पालतु कुत्ते ने अपने मालिक के दमाद पर भौंकना शुरु कर दिया जिससे नाराज होकर दामाद ने उस कुत्ते पर हमला कर दिया और कुएं में फेंक आया. जिसके बाद ससुर ने अपने दमाद के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
ससुराल में कुत्ते के भौंकने पर दमाद को आया गुस्सा, आंख फोड़कर कुएं में फेंका
ससुराल के कुत्ते के भौंकने पर दमाद को इतना गुस्सा आया कि उसने कुत्ते पर बेरहमी से पिटाई कर दी, सरिए से आंख फोड़कर उसे कुएं में फेंक आया. जिस पर ससुर ने दमाद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गिरवाई थाना क्षेत्र के कैलाश फैक्ट्री के पास किसान मदन सिंह कुशवाह रहता है. जिसने एक साल पहले ही अपने घर में एक पालतू कुत्ते को रखा था. जो घर के बाहर रखवाली किया करता था. वहीं पास में रहने वाले मदन के दमाद को वहा से गुजरते वक्त कुत्ते ने भौंकना शुरु कर दिया, इस बात से नाराज होकर दामाद लाल सिंह ने पास में रखा सरिया लेकर कुत्ते के टांग तोड़ दिए जिसके बाद वही सरिया कुत्ते की आंखों में डालकर उसकी आंखे फोड़ दी और कुएं में फेंक आया.
घर पहुंचने पर जब मदन को कुत्ता नहीं दिखा तो उसे अपने दामाद पर शक हुआ, और उसने थाने में दमाद के खिलाफ रिपोर्ट कर दी. पूछताछ करने पर दामाद ने पूरी घटना बता दी. जिसके बाद कुएं में से कुत्ते को निकाला गया और कंपू स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दमाद को समझाइश देकर छोड़ दिया और दोबारा ऐसा करने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.