मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मिला अतिकुपोषित बच्चा, खुली सरकार के दावों की पोल - promises to eradicate malnutrition

भोपाल के बैरसिया में 4 साल का बच्चा अति कुपोषित मिला है. उसका वजन लगभग 3 किलो है. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मामले को संज्ञान में लिया है. इमरती देवी ने कुपोषण मिटाने के लिए 6 महीने का वक्त मांगा है.

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी

By

Published : Jun 20, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 5:59 PM IST

ग्वालियर। भोपाल की बैरसिया में 4 साल का मासूम अति कुपोषित हालत में मिला है, 4 साल की उम्र में उसका वजन महज़ 3 किलो है. इस मामले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि बैरसिया में कुपोषित बच्चे के मिलने की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके बाद वह आंगनबाड़ी केंद्र गईं.

इमरती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की हालत भी उन्हें ठीक नहीं मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से कुपोषण को लेकर कोई काम नहीं हुआ. अब कुपोषण मिटाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. 6 महीने में ही फर्क देखने को मिलेगा. इमरती देवी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कुपोषण के मामले में लापरवाही नहीं बरतें.

कुपोषण पर मंत्री इमरती देवी का बयान

⦁ भोपाल के बैरसिया में 4 साल का अतिकुपोषित बच्चा मिला है. उसका वजन लगभग 3 किलो है.

⦁ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मामले को संज्ञान में लिया है.

⦁ इमरती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था, जहां उन्हें कई अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं.

⦁ इमरती देवी ने कुपोषण मिटाने के लिए 6 महीने का वक्त मांगा है.

⦁ इमरती देवी ने 4 माह पहले कहा था कि मुझे 3 महीने का समय दो, कुपोषण को जड़ से मिटाया जाएगा, लेकिन उनके दावे और वादे धरे के धरे रह गए.

⦁ इमरती देवी ने कहा है कि अगर कुपोषण के मामले में अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही मिली, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details