ग्वालियर। पुलिस ने खेत से खोपड़ी और हड्डियां समेट कर जेएएच में जांच के लिए भेजी हैं. बिजौली के रास्ते पर नदी किनारे सटे खेत में मंगलवार को इंसान की खोपड़ी और हाथ की दो तीन हड्डियां गांववालों की नजर में आईं. पहले तो लोगों ने समझा कि खोपड़ी को जानवर उठा लाए होंगे. उसके पास कपड़ों के टुकड़े भी मिले तो लोग घबरा गए.
Gwalior crime News : ग्वालियर के पास बिजौली में नर कंकाल मिला, हत्या करके युवक का शव फेंकने की आशंका - हत्या करके युवक का शव फेंकने की आशंका
ग्वालियर के पास बिजौली गांव से कुछ दूरी पर खेत में इंसान की खोपड़ी और हाथ की हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई. घटना बिजौली में मंगलवार को सामने आई है. इंसानी खोपड़ी ओर हड्डियां यहां कब से पड़ी थीं, गांव वाले इस बारे में कुछ नहीं बता पाए हैं. उसके आसपास अंडरवियर, बनियान और सफारी सूट का आधा फटा हुआ हिस्सा भी पड़ा मिला है. (Male skeleton found in Bijauli near Gwalior) (Throw dead body young man murder)
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच :पुलिस का कहना है लाश को जानवर खा गए हैं, खोपड़ी और हाथ की हड्डी बच गई हैं. यहां ये लाश कब से पड़ी थी, ग्रामीण इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. यह भी पता नहीं चला है कि लाश कितनी पुरानी है. पता लगाने के लिए खोपड़ी ओर हड्डियों को मेडिको लीगल जांच के लिए भेजा है. गांव से भी कोई व्यक्ति लापता नहीं है. मौके से जो कपड़े मिले हैं, उनसे जाहिर है मरने वाला युवक है. राजेश दंडोतिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इंसान की खोपड़ी और हड्डियां खेत में कहां से आईं, पता लगाया जा रहा है. (Male skeleton found in Bijauli near Gwalior) (Throw dead body young man murder)