ग्वालियर। शहर के दीनदयाल नगर इलाके में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम ने वार्डों का सर्वे किया. यहां कई जगहों पर मलेरिया और डेंगू की लार्वा रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई. जिसके बाद नगर में एंटी लार्वा फॉगिंग कराई गई. दीनदयाल नगर में इस साल करीब 200 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने चुके हैं.
नगर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. स्थानीयों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी मलेरिया विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते पूरे इलाका डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ गया.