ग्वालियर। चंबल का नाम सुनते ही आपके मन में बीहड़, बागी और डकैत जहन में आते है, लेकिन चंबल एक खास मिठाई के लिए भी काफी मशहूर है. यहां पर बनने वाली शाही गजक पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध होने लगी है. ईटीवी भारत के खास पेशकश में घर बैठे ही आपको चंबल अंचल के गजक को बनाने की रेसिपी बता रहे है.
शाही गजक को खास बनाता है अंचल का पानी. माना जाता है कि चंबल अंचल के पानी में तासीर है, जिसने गजक को विश्व प्रसिद्ध किया है. चंबल के पानी में सबसे ज्यादा मिठास पाई जाती है. वैसे तो गजक प्रदेश के हर इलाके में बनाई जाती है, लेकिन जो स्वाद मुरैना अंचल की गजक में आता है. वह कहीं नहीं है. मकर संक्रांति पर यहां से गजक की हजारों क्विंटल बिक्री होती है.
गजक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री : देसी शुद्ध गुड़ और तिल
गुड़ की गजक बनाने की विधि
सबसे पहले हम एक कढ़ाई में साफ और स्वच्छ तिल को धीमी आंच पर सेंकते है. तिल को सेकने के दौरान यह विशेष ध्यान देना आवश्यक होता है कि तिल जलना नहीं चाहिए. इसलिए इसे सेकने तक इसमें कलछी चलाते रहे. तिल को सेकने के बाद उसे अलग रख दें. उसके बाद पानी को गर्म करते हैं और उसमें साफ गुड़ मिलाया जाता है. उसके बाद इस गुड़ की चाशनी तैयार की जाती है. 20 मिनट के बाद इस गुड़ की चाशनी को बड़ी प्लेट ठंडा किया जाता है. चाशनी को ठंडा होने के बाद इसके लिए लेयर बना लें और उसके बाद इस लेयर को लकड़ी की सहारे खींचा जाता है. इसलिए लेयर को जब तक खींचते हैं. जब तक इस चाशनी की लेयर का रंग सफेद न हो जाए और इससे ही गजक खस्ता होती है. यह विधि लगभग 20 से 25 मिनट तक की जाती है. उसके बाद इस चाशनी की लेयर को भुनी हुई तिल में मिलाते हैं. और उसके बाद इसकी कुटाई करते हैं. इसकी अच्छे से लगभग 10 से 15 मिनट कुटाई की जाती है, ताकि चाशनी की लेयर और तिल पूरी तरह से मिल सके. अच्छी तरह से मिलने के बाद उसको किसी बड़े पत्थर की पाट पर बिठाया जाता है और उसके बाद फिर साइज के हिसाब से काटते हैं. उसके बाद गजक बनकर तैयार हो जाती है.