ग्वालियर। आबकारी विभाग ने जहरीली शराब बना रहे शराब माफिया पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा शराब बनाने का सामान, 30 हजार गुड लाहन के साथ साथ 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 15 लाख से अधिक आंकी गई है. वहीं हजारों टन जंगल से काटी गई लकड़ियां भी मिली है. जिन्हें फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई के लिए सौंपा गया है. वहीं शराब माफिया टीम को देख फरार हो गए. अधिकारियों ने फरार हुए शराब माफियाओ के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप, चार में से तीन आरोपी गिरफ्तार
12 से ज्यादा गहरे गंड्डे में भरी थी शराब
ग्वालियर आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी, शराब माफिया जहरीली कच्ची शराब बना रहे हैं. जहां सस्ते दामों पर आसपास के इलाकों में बेची जाती है. तभी अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर मोहनपुर स्थित पहाड़ी पर दबिश दी, तो शराब माफिया इन टीमों को देखकर पहले ही मौके से फरार हो गए. आसपास टीम ने तस्दीक की तो 12 से अधिक गहरे गड्ढे खुदे हुए थे, जो सूखी लकड़ियों से ढ़के हुए थे, जब लकड़ियों को उठाया तो टीम की आंखें फटी की फटी रह गई. इन सब गड्ढों में जहरीली शराब भरी हुई थी. इसके साथ ही पास में जलती हुई 2 हाथ भट्टिया मिली. जिसके द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी, इन गड्ढों को नष्ट किया गया. वहीं 30 हजार लीटर गुड लाहन और 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की.
घटनास्थल पर पहुंचा वन विभाग
जिसकी कीमत 15 लाख से अधिक आंकी गई है. टीम ने 15 ड्रम, चार हेड पंप भी जब किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान टीम को अलग-अलग स्थानों पर जंगल से काटी गई हजारों टन लकड़ियां भी मिली है, जिसे देख अधिकारियों ने तत्काल फॉरेस्ट विभाग की टीम को सूचना दी और मौके पर बुलाकर उन्हें जब्त किया गया. वहीं वन विभाग ने फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही है.