ग्वालियर\ गुना। मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सख्त है और लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. ग्वालियर में के खेडापति कॉलोनी में स्थित है पूजा स्वीट्स पर छापेमार कार्रवाई की गई है. खाद्य अधिकारी रवि शिवहरे ने बताया कि कई दिनों से दूषित मिठाई बेचने की शिकायत मिल रही थी.
मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, गुना और ग्वालियर में दुकानों पर छापा
प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने ग्वालियर और गुना में छापेमारी कार्रवाई की है.
प्रशासन ने ग्वालियर और गुना में मारा छापा
गुना में भी प्रशासन की टीम ने मिलावटखोरों को लेकर कर बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम शिवानी गर्ग ने निचले बाजार स्थित संजय जैन की दुकान पर छापा मारा है. दुकान से 3500 लीटर पाम ऑयल जब्त किया गया है. पाम ऑयल जब्त करने के बाद उसे नाली में बहाया.