मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lubin Team Visit Gwalior: यूरोप से ल्यूबिन का दल पहुंचा ग्वालियर, स्टार्टअप मीट में शामिल होने दिया न्यौता - ग्वालियर न्यूज

केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी का छह सदस्यीय दल आज ग्वालियर पहुंचा है. दल ने मई में होने जा रहे स्टार्टअप मीट में शामिल होने के लिए ग्वालियर को निमंत्रण दिया है.

lubin team from europe visit gwalior
यूरोप से ल्यूबिन का दल पहुंचा ग्वालियर

By

Published : Jan 24, 2023, 5:02 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर शहर का विकास अब यूरोपियन देशों की तर्ज पर किया जाएगा. केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी का छह सदस्यीय दल आज ग्वालियर आया है. दल में डिप्टी मेयर ललिन वडेरा के साथ सिटी ऑफ ल्यूवेन के सीईओ गेट्र्रुई वनलूके समेत अन्य लोग मौजूद हैं. बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के विकास में वैचारिक मंच प्रदान करेगा. दल ने मई में ल्यूबिन में आयोजित होने जा रहे स्टार्टअप मीट में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर को आमंत्रित किया है. दो साल बाद आए इस इस दल ने महसूस किया कि इस बीच शहर की सड़कें और अन्य कई आकर्षक बदलाव हुए हैं.

शहर के प्रमुख स्थलों का किया अवलोकन: इस दल ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर और बैजाताल पहुंचकर उसका अवलोकन किया और इसकी व्यवस्थाओं की सराहना भी की. साथ ही ग्वालियर नगर निगम और प्रशासन के आधिकारियों के साथ उन्होंने शहर में चल रहे डेवपलमेंट के कार्यों को भी देखा और उनकी गुणवत्ता को लेकर कई जानकारियां भी साझा की. इसके बाद दल के सदस्य पहले दिन निगम के म्यूजियम और बैजाताल, कृषि विश्वविद्यालय, इन्कयूबेशन सेंटर और जय विलास पैलेस में भी विजिट करने पहुंचे.

ग्वालियर पहुंचा ल्यूबिन का दल

ग्वालियर और ल्युबिन में सहयोग का अनुबंध है: ग्वालियर और ल्यूबिन सिटी के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टाय अप है, इसके तहत एक साल ग्वालियर नगर निगम का दल ल्यूबिन जाता है और एक साल ल्यूबिन का दल ग्वालियर आता है. निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि इस दौरान कुछ चीजें एक्सचेंज भी करते है. जब पिछले साल हम वहां गए थे तो हमने वहां का इंक्यूबेशन सेंटर पर फोकस किया था. नगर निगम ग्वालियर के कमिश्नर किशोर कन्याल ने बताया कि ल्यूबिन के दल ने भ्रमण किया और उसके बाद बताया कि इस वर्ष मई में ल्यूबिन में एक वृहद स्तर के स्टार्टअप मीट का आयोजन हो रहा है, इसमें भाग लेने के लिए ग्वालियर को भी आमंत्रण दिया है. वहां दुनिया की 50 बड़ी ग्लोबल कंपनियां स्टार्ट अप को प्रमोट करने पहुंचेंगी, तो ग्वालियर के स्टार्ट अप को भी प्रमोट करने के अवसर मिल सकते हैं.

Gwalior की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने की कवायद शुरू, सर्वेक्षण की टीम करेंगी निरीक्षण

कल होंगी ग्वालियर इन्वेस्टर मीट: दूसरे दिन दल के सदस्य स्टार्टअप व इनवेस्टर मीट, ग्वालियर व्यापार मेला, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और इंवेस्टर कांफ्रेंस बालभवन में शामिल होंगे. कन्याल ने बताया कि आज हमने ग्वालियर इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया है. इसमें हमारे ऑफिशियल्स के साथ ही स्थानीय और बाहर के भी कुछ इन्वेस्टर भाग लेंगे और उम्मीद है कि इससे दोनों को लाभ होगा.

ल्यूबिन के यह प्रतिनिधि पहुंचे हैं ग्वालियर

  1. गेट्र्रुई वनलू, सीईओ सिटी ऑफ ल्यूबिन
  2. पेट्रीसिया स्कूलमेस्टर्स, ल्यूबिन शहर के आर्थिक विभाग की प्रमुख
  3. ललिन वडेरा, डिप्टी मेयर अर्थव्यवस्था
  4. जैन पेसेन, सीईओ ल्यूवेन माइंडगेट
  5. मार्टीन टॉर्फ़्स, प्रमुख पूर्व छात्र विभाग केयू ल्यूबिन
  6. गीर्ट रोबेरेच्ट्स, निदेशक, इंडिया हाउस ल्यूबिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details