ग्वालियर।चंबल अंचल में इस बार कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया है. जहां पहले नौतपा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था वह अब 41 डिग्री सेल्सियस के आस पास आकर ठहर गया है. बुधवार को नौतपा का आखरी दिन है. लेकिन इस बार ना तो मई में गर्मी का सितम रहा और ना ही लू चली. इसके पीछे मौसम विभाग का मानना है कि पहले tauktae और yaas तूफान के कारण ग्वालियर चंबल अंचल में अच्छी खासी बारिश हुई थी. अब यास साइक्लोन के कारण मौसम में नमी देखने को मिल रही है. इसलिए लू चलने का सवाल फिलहाल पैदा नहीं होता है.
tauktae और yaas cyclone के कारण कम रहा तापमान, कई वर्षों का रिकार्ड टूटा - ग्वालियर तापमान
ग्वालियर चंबल अंचल में इस बार tauktae और yaas cyclone के कारण नौतपा में 5 से 6 डिग्री तापमान की गिरावट आई. इस गिरावट के कारण लोगों को राहत भी मिली. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार मानसून भी सामान्य रहेगा.
किसानों पर दोहरी मार, लॉकडाउन के बाद चक्रवात ने तोड़ी अन्नदाताओं की 'कमर'
- 25 मई से शुरू हुआ था नौतपा
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि जिस हिसाब से मानसून अपने समय से पूर्व चल रहा है, उसके मुताबिक वह 26 या 27 जून को ग्वालियर चंबल अंचल में दस्तक दे सकता है और इस बार मानसून के सामान्य रहने की ज्यादा संभावना है. गौरतलब है कि 25 मई से नौतपा शुरू हुआ थे. इसका समापन दो जून यानी बुधवार को होगा. हमेशा इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती थी और तापमान 45 डिग्री से लेकर 48 डिग्री के बीच झूलता रहता था, लेकिन इस बार तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. जबकि पहले आए तौकते तूफान के समय तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी कि अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इससे ज्यादा की संभावना नहीं है.