मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मांगी मदद, सुनवाई नहीं होने पर खाया जहर - युवती से प्रेम प्रसंग

ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर में जहर खा लिया. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

Lover couple ate poison
प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

By

Published : Mar 18, 2021, 6:51 PM IST

ग्वालियर। एक प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था. लेकिन परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मदद मांगी. लेकिन सुनवाई नहीं होने पर दोनों ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया.

प्रेमी जोड़े ने खाया जहर
  • पुलिस ने नहीं की मदद तो खाया जहर

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले गौरव का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था. जो दो सालों से चल रहा था. वही दोनों युवक-यवती एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. लेकिन परिवार के लोग इस बात के लिए राजी नहीं थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जब इस बात की जानकारी युवती ने युवक को दी. तो उन्होंने शादी करना तय किया. युवती युवक के साथ थाने पहुंची. जहां पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. जिसके बाद दोनों ही युवक युवती ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया.

साथ जी नहीं सकते, साथ मर तो सकते हैं

  • युवक-युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

प्रेमी जोड़े को जहर खाता देख पुलिस के हाथ पैर भूल गए और तुरंत प्रेमी जोड़े को जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर युवक-युवती को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी है. फिलहाल पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details