ग्वालियर। एक प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था. लेकिन परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मदद मांगी. लेकिन सुनवाई नहीं होने पर दोनों ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया.
- पुलिस ने नहीं की मदद तो खाया जहर
दरअसल मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले गौरव का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था. जो दो सालों से चल रहा था. वही दोनों युवक-यवती एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. लेकिन परिवार के लोग इस बात के लिए राजी नहीं थे. इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जब इस बात की जानकारी युवती ने युवक को दी. तो उन्होंने शादी करना तय किया. युवती युवक के साथ थाने पहुंची. जहां पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. जिसके बाद दोनों ही युवक युवती ने थाना परिसर में ही जहर खा लिया.