मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कट्टे की नोक पर पिता-पुत्र से पचास हजार की लूट, ग्रमीणों को आता देख भागे बदमाश - The robbers escaped leaving the gun

ग्वालियर जिले के कशोली गांव में दो लुटेरों ने कट्टे की नोक पर पिता और पुत्र से पचास हजार रुपये लूट लिए. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर आरोपी एक देशी कट्टा और एक नकली रिवाल्वर मौके पर छोड़कर भाग गए.

Looted fifty thousand rupees on the tip of fake revolver
नकली रिवाल्वर की नोक पर लूटे पचास हजार रुपये

By

Published : Jun 5, 2020, 12:06 AM IST

ग्वालियर। जिले में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भितरवार के कशोली गांव का है. जहां दो लुटेरों ने कट्टे की नोक पर पिता और पुत्र से पचास हजार रुपये लूट लिए. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर आरोपी एक देशी कट्टा और एक नकली रिवाल्वर मौके पर छोड़कर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित दिनेश शर्मा मस्तूरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि, घटना के दिन वो सुनार को पैसा देने डबरा जा रहे थे. उनके पास दो लाख रुपये थे. किशोली गांव के पास अचानक दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे की नोक पर लूट के इरादे से दिनेश शर्मा से छीना छपटी करने लगे. इसी दौरान रुपयों से भरा थैला गिर पड़ा. जिसमें से पचास हज़ार रुपये लेकर लुटेरे भाग गए.

वहीं ग्रामीणों को आता देख आरोपी एक नक़ली रिवाल्वर और देशी कट्टा छोड़कर भाग गए. मामले की सूचना मिलने पर भितरवार पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस लूट के हर एंगल की बारीकी से जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details